Republic Day 2024 : जनवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

0
182
Republic Day 2024
  • गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर डीसी डॉ वीरेंद्र दहिया ने एसपी अजीत सिंह शेखावत के साथ किया स्टेडियम का दौरा

 

Aaj Samaj (आज समाज),Republic Day 2024, पानीपत : स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। डीसी वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर शिवाजी स्टेडियम का दौरा कर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उनके साथ पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।डीसी ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है,कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ निष्ठा और लगन के साथ काम करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था करें। उन्होंने आयोजन स्थल की सफाई, बैठने की व्यवस्था, मंच की सजावट, शौचालय व्यवस्था, एंबुलेंस, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी वीरेंद्र दहिया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की टीमों के चयन के लिए भी एडीसी वीना हुड्डा की जिम्मेदारी लगाते हुए कहा कि इस बात का भी पूरा ख्याल रखा जाए कि सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हों। समारोह में सरकार द्वारा क्रियान्वित जनकल्याणकारी नीतियों को प्रदर्शित करती हुई झांकियां भी शामिल की जाए। इनमें स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, आईटीआई और पशुपालन विभाग आदि विभागों को शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल करवाई जाएगी। इस मौके पर एएसपी मयंक मिश्रा,सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार, नगराधीश राजेश सोनी, एचएसवीपी के ईओ सत्यवान मान, एमडी शुगर मिल जगदीप सिंह, डीएसपी सुरेश सैनी, सीएमओ डॉक्टर जयंत आहुजा सहित विभिन्न संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Road Safety Month 2024 : होशियारपुर जिला ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूक किया वाहन चालक तथा आमजन

यह भी पढ़ें  : Dera Karseva Gurdwara : आज नई पीढ़ी को सिख परंपरा से अवगत कराना जरूरी : एडीजीपी एएस.चावला

Connect With Us: Twitter Facebook