Republic Day Celebrations : गणतंत्र दिवस समारोह को मनाने के बारे में सौंपी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करें- हर्षित कुमार

0
245
एसडीएम हर्षित कुमार अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपते हुए
एसडीएम हर्षित कुमार अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपते हुए
  • 20 जनवरी को होगी मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल

Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Celebrations, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए सभी प्रकार की तैयारियां आज से ही शुरू करवा दें। इसमें किसी प्रकार की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये निर्देश एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने उपमंडल कार्यालय में आयोजित अधिकारियों की मिटिंग में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस मनाने से संबंधित जिम्मेवारियां सौंपते हुए दिए।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्चपास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों की रिहर्सल आज से ही स्कूल अपने स्तर पर करवाना शुरू करवा दें ताकि की गई तैयारी के आधार पर टीमें बढ़िया प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया कि राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के मैदान में 20 जनवरी को मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल व 24 जनवरी को फाईनल रिहर्सल का आयोजन किया जाएगा। मार्चपास्ट की रिहर्सल प्रात: 10 बजे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल 12 बजे करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि फाईनल रिहर्सल में भाग लेने वाली टीमें फुल ड्रेस में आएं।

एसडीएम हर्षित कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा इसलिए विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन सरकार की जनहितैषी नीतियों, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रचार एवं विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराईयों को मिटाने पर आधारित हों। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित सौंपी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन निष्ठा एवं कर्तव्यप्रायणता के साथ करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के ओवरआल इंचार्ज नायब तहसीलदार रहेंगे।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार दयाचंद, बीडीपीओ अनिल कुमार, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया, मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य सुनील गोरा, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर चंद्रगुप्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Ram Mandir Pran Pratistha : पूर्व मंत्री को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook