- समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर
- क्षेत्र के होटल, ढाबे, लॉज, धर्मशाला तथा अन्य स्थानों की पुलिस द्वारा की जा रही है सघन जांच
Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Celebration, मनोज वर्मा, कैथल:
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन कैथल के मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है। समारोह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है तथा इस अवसर पर आम लोगों के जान-माल की सुरक्षा तथा अराजक गतिविधियों को मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से छेडछाड, चोरी, छीना-झपटी, चेन स्नेचिंग की घटनाओं पर पैनी नजर रखते हुए शांति व कानून एवं व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक तौर पर समुचित सुरक्षा प्रबंध किया गया है।
एसपी उपासना ने बताया कि सभी थाना प्रबंधकों द्वारा सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अपने अपने अधिकार क्षेत्र में पडने वाले सभी होटल, लॉज, धर्मशाला सहित अन्य धार्मिक स्थानों आदि की जांच करते हुए वहां पर ठहरे हुए लोगों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। एसआईएस कैथल एसआई सतपाल व डीआई सीईआईडी गुरदयाल की टीम द्वारा भी जांच की गई।
इस दौरान पुलिस द्वारा होटल व धर्मशाला प्रबंधकों को उचित दिशा-निर्देश दिए गए है। पुलिस द्वारा होटल प्रबंधकों को किसी असामाजिक तत्व व संदिगध व्यक्ति के होटल में ठहरने पर पुलिस को तुरंत सूचित करने की हिदायत दी गई। खुफिया तंत्र भी सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। एसपी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस समारोह का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाईन ग्राउंड में किया जाएगा।
इस समारोह में शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा बतौर मुख्यातिथि ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समुची परेड का नेतृत्व डीएसपी ललित कुमार करेगें। इससे पहले मुख्य अतिथि शहीद स्मारकों पर जाकर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar IAS Mahendragarh: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं