Republic Day Celebration : उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल आयोजित

0
176
गणतंत्र दिवस की प्रथम रिहर्सल में मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देती टीमें।
गणतंत्र दिवस की प्रथम रिहर्सल में मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देती टीमें।
  • 24 को होगी फाइनल रिहर्सल

Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Celebration, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल महेंद्रगढ़ में 26 जनवरी को आयोजित किए जाने वाले उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी कड़ी में आज मॉडल संस्कृति स्कूल में मार्चपास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रथम रिहर्सल का आयोजन किया गया। फुल ड्रेस फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को होगी।

उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी तहसीलदार मदन लाल शर्मा की देखरेख में चल रही है। श्री शर्मा ने बताया कि मार्चपास्ट की प्रथम रिहर्सल में एनसीसी सीनियर व जूनियर ग्रुप के अलावा अन्य विभिन्न स्कूलों की लगभग 13 टुकडियों ने भाग लेकर भव्य प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति तथा हरियाणा की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएंगे जिसकी प्रथम रिहर्सल आज करवाई गई तथा फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को करवाई जाएगी।

तहसीलदार मदन लाल शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में सरकार की नीतियों एवं सामाजिक बुराईयों को लेकर सुन्दर झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा जिनकी भी तैयारियां चल रही है। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर बीडीपीओ अनिल कुमार, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल के प्राचार्य सुनील गोरा, अधीक्षक सुदेश पूनिया, मास्टर राजेश शर्मा झाडली, मास्टर हरीश रोहिल्ला सहित विद्यालय स्टाफ के अलावा विभिन्न स्कूलों की टीमों के साथ इंचार्ज उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  : Central Social Welfare Board : 22 जनवरी हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन – चंद्रकला

यह भी पढ़ें  : Artificial Intelligence: करनाल का किसान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से एक एकड़ में टमाटर की खेती कर कमा रहे है 5 लाख रुपए

Connect With Us: Twitter Facebook