Republic Day Celebration : 26 जनवरी को बैजनाथ चौधरी महिला कालेज नांगल चौधरी में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह

0
134
कालेज मैदान का निरीक्षण करते एसडीएम मनोज कुमार।
कालेज मैदान का निरीक्षण करते एसडीएम मनोज कुमार।
  • तैयारियों को लेकर एसडीएम मनोज कुमार ने ली अधिकारियों की बैठक
  • 24 जनवरी को होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

Aaj Samaj (आज समाज), Republic Day Celebration, नीरज कौशिक, नांगल चौधरी :
बैजनाथ चौधरी महिला महाविद्यालय नांगल चौधरी में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर आज एसडीएम मनोज कुमार ने नगर पालिका कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

एसडीएम ने कहा कि 26 जनवरी को नांगल चौधरी में उप मंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने सबसे पहले कॉलेज के ग्राउंड में साफ सफाई के लिए नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से सफाई के कार्य में जुट जाएं।

उन्होंने निर्देश दिए कि सांस्कृतिक टीमों का चयन करते समय यह ध्यान रखा जाए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति तथा संस्कृति से जुड़े हुए होने चाहिए। इसके लिए अभी से सांस्कृतिक टीमों का अभ्यास शुरू करवाया जाए।

उन्होंने मार्च पास्ट व परेड में भाग लेने वाली टुकड़ियों की भी अभी से रिहर्सल शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों के संबंध में कहा कि सभी झांकियां मनमोहक तरीके से सजाई जाएं। इनमें सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी होनी चाहिए। जनता में इसका सकारात्मक संदेश जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।

उन्होंने स्टेज के आसपास गमले व अन्य तरीके से सजावट करने के निर्देश दिए। स्टेज पर सिटिंग प्लान के अनुसार बैठाने की व्यवस्था कराएं। रंगोली की सजावट महिला एवं बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे। मैदान में पानी का छिड़काव करवाएं। उन्होंने पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व होता है। ऐसे में सभी अधिकारी पूरे उत्साह के साथ इसकी तैयारी में जुट जाएं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। बीडीपीओ व तहसीलदार संयुक्त रूप से कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे।

बैठक के बाद एसडीएम ने कालेज के मैदान का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दर्शकों को बैठने के लिए और बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें  : Murder Case : प्रेमिका के पति द्वारा प्रेमी की हत्या करने के मामले में प्रेमिका सहित दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें  : Ramotsav in Ayodhya: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आरपीएस में 22 जनवरी को जलाएं जाएंगे 2 लाख 51 हजार दीपक

Connect With Us: Twitter Facebook