प्रवीण वालिया, करनाल :
सेक्टर-6 मार्केट में 74 वां गणतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 6 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सतीश गोयल, फोटोग्राफर एसोसिएशन के प्रधान हरमिंदर सिंह, सेक्टर-6 मार्केट एसोसिएशन के प्रधान सुनील विरमानी, सचिव महेश गुलाटी, कोषाध्यक्ष कृष्णा गुप्ता व सेक्टर- 6 मार्केट के सभी दुकानदारों की ओर से किया गया।

ध्वजारोहण मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमारी आश्रम से प्रेम बहन जी व जीवो मंगलम से संतोष महाराज जी, करनाल व्यापार मंडल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा, सेक्टर 6 की पार्षद मेघा भंडारी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

इस मौके पर जेनेसिस क्लासेस प्रमुख जितेंद्र अहलावत ,नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के प्रधान जतिंदर नरवाल, महासचिव हरमीत हैप्पी , कुलदीप शर्मा, संकल्प भंडारी, पूर्व पार्षद यशपाल मित्तल, सेक्टर 6 वेलफेयर एसोसिएशन के उप प्रधान राजेंद्र मित्तल,महिला मोर्चा अध्यक्षा भाजपा बहन मीनाक्षी भिंडर, समाज सेवीका प्रियंका कठपाल, अलका चौधरी, आप पार्टी जिला प्रधान महेंद्र राठी, रमन अरोड़ा, एडवोकेट अभिषेक दहिया,जसविंदर सिंह रूबल ,कपिल ओबराय, जेनेसिस क्लासेस के स्टूडेंट, सेक्टर वासी, दुकानदार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :  हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय इम्प्लोइज क्रिकेट क्लब की हुई शुरूआत

ये भी पढ़ें :  बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटीकरा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

ये भी पढ़ें :  ड्राई-डे के दिन शराब ठेका खुला मिलने पर की कार्रवाई, ठेका किया सील

Connect With Us: Twitter Facebook