चिड़ियाघर में बदले मौसम के मुताबिक वन्यजीवों के बदलेंगे आवास और खानपान
Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली। नई दिल्ली चिड़ियाघर में मौसम के अनुसार ही बदलाव किए जाते हैं। यहां पर बहुत से प्राणी ऐसे हैं जिन्हें मौसम के अनुसार ही पर्यटकों के लिए रखा जाता है। चिड़ियाघर में यह बदलाव हर साल अक्टूबर और अप्रैल में किए जाते हैं। अब जबकि अप्रैल का पहला सप्ताह चल रहा है तो यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा एक विशेष आर्कषण तैयार किया गया है।
अब पर्यटक रेप्टाइल हाउस (सरीसृप गृह) का दीदार कर रहे हैं। पिछले वर्ष अक्तूबर से बंद रेप्टाइल हाउस को पर्यटकों के लिए एक अप्रैल से खोल दिया गया है। साथ ही चिड़ियाघर में मंगलवार से गर्मियों के मद्देनजर वन्यजीवों के खानपान में बदलाव का कार्यक्रम भी लागू कर दिया गया है।
रेप्टाइल हाउस में हैं पांच तरह के सांप
चिड़ियाघर के एक अधिकारी ने बताया कि रेप्टाइल हाउस को सर्दियों में बंद किया गया था। इसमें पांच प्रजातियों के सांप हैं। इसमें दस अजगर, एक कोबरा, एक वाटर स्नेक, रेड सैंड बोआ और कॉमन सैंड बोआ शामिल हैं। रेप्टाइल हाउस में पर्यटक मॉनिटर लिजार्ड और दो अलग-अलग प्रजाति के कुछए भी देख सकेंगे।
खान-पान में किए गए यह बदलाव
उन्होंने बताया कि गर्मियों को लेकर वन्यजीवों के खानपान में भी मंगलवार से बदलाव किए गए हैं। बंदर, भालू जैसे दूसरे वन्यजीवों को अभी तक ब्रेड, गाजर, चुकंदर, चीकू दे रहे थे। अब उसकी जगह तरबूज, खरबूजा, बेल, चावल, खीरा दिया जाएगा। गर्मी में पानी की कमी न हो, उसके लिए ग्लूकोज और इलेक्ट्रॉल पाउडर देंगे।
मांसाहारी वन्यजीवों की खुराक में ये बदलाव किए
मांसाहारी वन्यजीवों की खुराक में वैज्ञानिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बदलाव कर रहे हैं। पहले बाघ और शेर को 12 किलोग्राम मांस दिया जाता था। अब उसे दस किलोग्राम किया जा रहा है। उनके खाने की क्षमता के आधार पर आगे की खुराक तय होगी।
प्रशासन खुद से इसमें कोई कमी नहीं करेगा। इसके लिए वह खाने के दौरान अगर मांस को छोड़ते हैं तो उसके अनुसार खुराक देंगे, जबकि प्रवासी पक्षियों के लिए तालाब में करीब 20 किलोग्राम मछली डाली जाएगी। अभी भी कुछ पक्षी चिड़ियाघर में प्रवास कर रहे हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि गर्मी को लेकर वन्यजीवों के बाड़ों में सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। 70 से ज्यादा बाड़ों में वाटर स्प्रिंकलर लगाने का कार्य हो चुका है।
ये भी पढ़ें : Delhi News : कपिल मिश्रा के इस्तीफे को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा
ये भी पढ़ें : Delhi BJP News : हमें चीजें ठीक करने में समय लगेगा : प्रवेश वर्मा