नई दिल्ली। शाहीन बाग में गतिरोध समाप्त करने की कोशिश सोमवार को भी नाकाम रही। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों ने अपनी रिपोर्ट एक सीलबंद लिफाफे में सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर टिप्पणी की और कहा कि वह वातार्कारों की रिपोर्ट पर गौर करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए बुधवार यानी 26 फरवरी का दिन तय किया। वातार्कार नियुक्त की गईं वकील साधना रामचंद्रन और वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े ने न्यायमूर्ति एसके पॉल और न्यायमूर्ति केएम जोसेफ की पीठ को अपनी रिपोर्ट सौंपी। सुप्रीम कोर्ट पीठ ने कहा कि वातार्कारों द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट केन्द्र और दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले वकीलों और याचिकाकतार्ओं से साझा नहीं की जाएगी। पीठ ने कहा कि वह वातार्कारों की रिपोर्ट का अध्ययन के बाद मामले पर आगे की सुनवाई 26 फरवरी को करेगी।