आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम के एक अस्पताल में बंगाल की एयर होस्टेस के साथ डिजिटल रेप केस की रिपोर्ट स्वास्थ्य मंत्री आरती राव को भेजी जा चुकी है। केस की रिपोर्ट गुरुग्राम के सीएमओ ने स्वास्थ्य मंत्री को भेजी है। सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री को भेजी रिपोर्ट में एयर होस्टेस के एडमिट से लेकर डिस्चार्ज और उसके बाद डॉक्टरों के बोर्ड द्वारा मेडिकल कराए जाने तक की जानकारी शामिल की है। उन्होंने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले पर नजर रखे हुए है।
वहीं रेप के आरोपी टेक्नीशियन दीपक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आपको बता दें कि बंगाल की एयर होस्टेस गुरुग्राम में होने वाली ट्रेनिंग में हिस्सा लेने के लिए 31 मार्च को पहुंची थी। यहां वह कंपनी के अन्य स्टाफ के साथ सेक्टर 15 के एक होटल में ठहरी थी। उसकी ट्रेनिंग एक अप्रैल से से एक महीने के लिए होनी थी। पांच मार्च को वह डिचिंग ड्रिल ट्रेनिंग के लिए सेक्टर 35 स्थित ट्रेनिंग सेंटर पहुंची। एयर होस्टेस ट्रेनिंग के दौरान पानी में डूब गई थी।
ट्रेनिंग के दौरान पानी में डूब गई थी एयर होस्टेस
पानी में डूबने के दौरान उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद स्टाफ के लोग उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले गए। अगले दिन उसके पति गुरुग्राम पहुंचे और उसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इसी दौरान छह अप्रैल को टेक्नीशियन दीपक ने उसके साथ डिजिटल रेप की घटना को अंजाम दिया।
पोर्न देखने का आदी है आरोपी दीपक
गुरुग्राम पुलिस खुलासा कर चुकी है कि दीपक पोर्न देखने का आदी था। एयर होस्टेस से छेड़छाड़ करने से पहले भी उसने पोर्न मूवी देखी थी। जब वह छेड़छाड़ कर लौटा तो फिर उसने पोर्न मूवी देखी। पुलिस ने उसके मोबाइल की सर्च हिस्ट्री खंगाली तो इसके सबूत मिले थे।
बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला दीपक अभी अविवाहित है। उसका परिवार बिहार में ही रहता है। उसने साल 2019-2022 के दौरान एक निजी संस्थान से बीएससी (ओटी) की डिग्री की थी। इसी डिग्री के आधार पर वह नौकरी की तलाश करने लगा। यहां 5 महीने पहले उसे मेदांता अस्पताल में कउव में मशीन टेक्नीशियन के पद पर नौकरी मिल गई।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में 42 आईपीएस और 13 एचपीएस अधिकारियों को बदला
यह भी पढ़ें : फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेंगी हरियाणा श्रम विभाग में घोटाले की जांच