जगदीश, Nawanshahr News : बंगा के श्री नयना देवी मंदिर परिसर में रविवार को व्यापार मण्डल ग्रुप के दोनों सदनों की बैठक डा बलबीर राज शर्मा के नेतृत्व में बुलाई गई ।

ये भी पढ़ें : गांव मेहरा में पीड़ित परिवार के घर 20 दिन में नहीं पहुंचा सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा

बंगा का पुनर्गठन

बंदर शहर के दुकानदारों रेहड़ी चालकों तथा छोटे व लघु कार्य व्यापार करने वाले लोगों की समस्या के निदान के लिए दोनों ग्रुपों में एकता करवाकर एक व्यापार मंडल का गठन किया गया ।

डॉ बलवीर शर्मा चेयरमैन तथा राजेश कुमार धूपड़ बने अध्यक्ष

50 वर्षीय व्यापार मण्डल कार्य करने बनाई गई जिसके बाद प्रमुख पदाधिकारियों का चुनाव हुआ । शिवकुमार कोड़ा ने चेयरमैन पद के लिए डा बलबीर राज शर्मा का नाम पेश किया । जिसे आम ध्वनि से भारत कर दिया गया । जिसके बाद अमरजीत सिंह गोली तथा अनिल कुमार मिंटा को वाइस चेयरमैन बनाया गया । राजेश कुमार धूपड. को अध्यक्ष , मनजिंदर मोहन बॉबी ,हिम्मत तेजपाल ,सुदेश भारद्वाज उपाध्यक्ष बनाए गए । मनीष चुघ को सचिव, गुरुदयाल जी और सागर अरोडा सह-सचिबव सुनील कुमार बॉबी को कोषाध्यक्ष बनसया गया। 50 दुकानदारों को कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : सुबेदार का बेटा बना लेफ्टिनेंट, सेल्यूट मिला तो भर आई आंखे