भिवानी : मित्ताथल के कन्या स्कूल में रेनू ने किया ध्वजारोहण

0
526

पंकज सोनी, भिवानी :
स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर गांव मित्ताथल के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कोविड 19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल की 12वीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्रा रेनू ने ध्वजा रोहण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य जगमोहन ने की तथा स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के तहत गांव में स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर भी पुष्पार्पित किए। कार्यक्रम में छात्राओं ने अनेक देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य जगमोहन ने परीक्षा परिणामों , खेलों व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान व समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।