• पाइट में स्टूडेंट इंडक्शन कार्यक्रम, मोटिवेशनल स्‍पीकर ने किया प्रेरित
Aaj Samaj (आज समाज),Renowned Motivational Speaker Dr.TS Madan,पानीपत : विख्यात मोटिवेशनल स्पीकर डॉ.टीएस मदान ने कहा कि हमें जीवन में दिखावा नहीं करना चाहिए। दिखावा करने वाले कभी कामयाब नहीं होते। अगर सफल होना है तो अपने पैशन के पीछे भागे। उसे ही अपना कार्यक्षेत्र बनाएं। जहां आपका मन लगता है, अगर वही काम करेंगे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। डॉ.मदान ने यह बात यहां पाइट कॉलेज में एप्लाइड साइंस एंड ह्यूमैनिटी विभाग द्वारा आयोजित स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम में कही। डॉ.टीएस मदान ने कहा कि जो अच्छा बोलना जानते हैं, वे कभी भूखे नहीं रह सकते। उन्होंने अपनी कहानी से छात्रों को प्रेरित किया। इसके साथ ही उन्होंने उत्तम स्वास्थ्य के लिए प्रेरित किया। कहा कि अगर स्वास्थ्य ठीक रहेगा तो आप हर काम बेहतर तरीके से कर सकोगे। बोर्ड सदस्य शुभम तायल ने कहा कि पढ़ाई करते-करते अपने पैशन की पहचान करें। शिक्षा से ही हमारा चरित्र निर्माण होता है। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन राकेश तायल, निदेशक डॉ.जेएस सैनी, विभाग अध्यक्ष डॉ.विनय खत्री, डॉ.पूनम वर्मा, डॉ.रचना, डॉ.विनोद, तमन्‍ना, डॉ.सुमन मौजूद रहीं। मंच संचालन राधिका ने किया।