Renovation Work Of 44 SC Settlements Of Panipat Urban Assembly : 11 करोड़ की लागत से होगा शहर की 22 बस्तियों का जीर्णोद्धार, विधायक प्रमोद विज ने लगवाया टेन्डर

0
150
Renovation Work Of 44 SC Settlements Of Panipat Urban Assembly
विधायक प्रमोद विज
  • विधायक विज ने जताया मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार

Aaj Samaj (आज समाज),Renovation Work Of 44 SC Settlements Of Panipat Urban Assembly, पानीपत :  पानीपत शहरी विधानसभा की 44 एससी बस्तियों के जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा, विधायक प्रमोद विज के द्वारा एससी बस्तियों के जीर्णोद्धार के लिए यह विशेष प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए 44 करोड़ की राशि को मंजूरी दी थी, सरकार ने योजना की पहली राशि 11 करोड़ निगम के खाते में भेज दी है, विधायक ने निर्माण कार्य हेतु टेन्डर लगवा दिया है। शीघ्र ही 22 एससी बस्तियों में जीर्णोद्धार का कार्य चालू होगा।

यह होंगे निर्माण कार्य

सरकार द्वारा भेजी गयी 11 करोड़ की राशि से एससी बस्तियों में सीवरेज, जलनिकासी एवं जलापूर्ति के कार्य कराए जाएंगे और आवागमन को सुचारू बनाने के लिए बेहतर सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री का जताया आभार

विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पानीपत का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उनके मार्गदर्शन में अंत्योदय के उत्थान के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हूं। शीघ्र ही एससी बस्तियों का जीर्णोद्धार का कार्य शुरू किया जाएगा।

 

Connect With Us: Twitter Facebook