Renault Duster New Edition: रेनो जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है नई कार, धांसू फीचर्स से लैस है नया एडिशन

0
62
Renault Duster New Edition जल्द भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने वाली है रेनो, धांसू फीचर्स से लैस है नया एडिशन
Renault Duster New Edition: जल्द भारतीय बाजार में नई कार लॉन्च करने वाली है रेनो, धांसू फीचर्स से लैस है नया एडिशन

New Renault Duster, आज समाज, नई दिल्ली: प्रमुख कार निर्माता कंपनी रेनो जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक नई कार को लॉन्च करने वाली है। नया एडिशन धांसू फीचर्स से लैस है और सेफ्टी में यह टाटा को टक्कर दे सकता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी डस्टर (रेनॉल्ट डस्टर) को नए अवतार में लॉन्च करेगी। इस कार के 6 एयरबैग और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे आधुनिक फीचर्स के साथ बाजार में आने की संभावना जताई जा रही है। इसके डिजाइन के भी काफी आकर्षक होने की बात कही जा रही है।

यह है इंजन की डिटेल्स

कंपनी नई रेनो डस्टर  (Renault Duster) को केवल पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। उम्मीद है कि इसमें आपको 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसकी क्षमता 130bhp अधिकतम पावर और 230Nm पीक टॉर्क पैदा करने की होगी। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है। इसके साथ ही माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार के टॉप वेरिएंट में 4़4 व्हील ड्राइव का विकल्प भी देगी।

यहां जानें क्या है फीचर्स डिटेल्स

रेनो डस्टर  (Renault Duster) के नए मॉडल में कंपनी कई आधुनिक फीचर्स देने वाली है। जिसमें रियर एसी वेंट्स और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। इसमें ग्रहकों को आरामदायक ड्राइव अनुभव के लिए कप होल्डर्स और फ्रंट और रियर आर्मरेस्ट भी मिलने की संभावना है। कंपनी की इस नई कार में आपको एक डुअल डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन मिररिंग, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स, एंबियंट लाइटिंग और वायरलेस चार्जर जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिल सकते हैं।

18-इंच के डायमंड-कट वाले अलॉय व्हील्स

कंपनी नई डस्टर 18-इंच के डायमंड-कट वाले अलॉय व्हील्स देने वाली है। जो इसके लुक को काफी स्पोर्टी बना देंगे। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलैम्प्स के अलावा टेललैंप में डीआरएल भी मिलने की संभावना है। कंपनी इसमें सेफ्टी पर काफी ध्यान दे रही है। ऐसे में इसमें लेवल 2 ADAS के साथ ही 6 एयरबैग्स, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और 360-डिग्री कैमरा जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स भी मिलने की संभावना है।