नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए राज्यसभा में आज प्रस्तावना प्रस्तुत की गई। इस पर सभी दलों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहन भागवत ने कहा कि जम्मू कश्मीर में यह साहसिक कदम उठाया गया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा- हम सरकार के साहसिक कदम का स्वागत करते हैं। यह पूरे देश के साथ ही जम्मू कश्मीर के हित के लिए आवश्यक था। खुद के फायदे और राजनीतिक मतभेद से उठकर सभी को इस कदम का स्वागत और समर्थन करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर भाजपा की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने सरकार के अनुष्छेद 370 को हटाने के निर्णय को ऐतिहासिक बताया। उसने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ”उनके दर्द को कम करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रगुजार रहेगी।