झज्जर : हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाला रोष मार्च

0
322

धीरज चाहार, झज्जर :
स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक सरकार और प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। उपायुक्त से मिलकर भी अपनी समस्या से पहले अवगत करा चुके हैं। पिछले 60 दिनों से झज्जर के सीएमओ ऑफिस के बाहर लगातार धरना प्रदर्शन चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज और सीएम मनोहर लाल खट्टर के नाम भी प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक पिछले 60 दिनों से सीएमओ दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते हटाए गए स्वस्थ्य कर्मियों ने जिला सचिवालय से राव तुलाराम चौक तक रोष मार्च निकाला। उनके मुताबिक उन्हें बिना नोटिस के नए ठेकेदार के द्वारा हटा दिया गया और उनकी जगह पर नए कर्मियों को भर्ती कर लिया गया इसको लेकर वे स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नाम विज्ञापन दे चुके हैं।
अनिल विज ने कर्मियों को वापस लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए थे लेकिन फिर भी उनकी बहाली नहीं की गई। कर्मचारियों के मुताबिक अभी भी उनका केस चंडीगढ़ हाई कोर्ट में लंबित है।