हरीश रावत बोले- होली पर कर दें मेरा दहन, कांग्रेस से निकाल दो Remove Harish Rawat From Congress

0
375
Remove Harish Rawat From Congress
Remove Harish Rawat From Congress

Remove Harish Rawat From Congress

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
Remove Harish Rawat From Congress : उत्तराखंड में कांग्रेस की हार के बाद आंतरिक विवाद होने शुरू हो गए हैं। विवाद इतना बढ़ा कि यहां के पूर्व सीएम हरीश रावत पर टिकट बेचने के आरोप लग रहे हैं। ये आरोप भी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष लगा रहे हैं। इन आरोपों से आहत हरीश रावत बोले कि इस होली पर कांग्रेस मुझे भी दहन कर दे। मुझे पार्टी से निष्काषित कर दें।

अत्यंत गंभीर हैं आरोप: रावत

सोशल मीडिया पर हरीश रावत ने लिखा कि पद और पार्टी टिकट बेचने का आरोप अत्यधिक गंभीर है और यदि वह आरोप एक ऐसे व्यक्ति पर लगाया जा रहा हो, जो मुख्यमंत्री रहा है, जो पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष रहा है, जो पार्टी का महासचिव रहा है और कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य है और आरोप लगाने वाला व्यक्ति भी गंभीर पद पर विद्यमान व्यक्ति हो। उसके और उसके समर्थकों द्वारा आरोप लगाये जा रहे हैं।

हरीश रूपी बुराई का हो जाए दहन

हरीश रावत ने लिखा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे कांग्रेस पार्टी से निष्काषित कर दें। होली बुराइयों के समक्ष एक उचित उत्सव है, होलिका दहन और हरीश रावत रूपी बुराई का भी इस होलिका में कांग्रेस को दहन कर देना चाहिए? उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े नेता हरीश रावत के इस ट्वीट पर अब लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Remove Harish Rawat From Congress

Also Read : पंजाब: भगवंत मान से निजाम के बाद रवैया बदलने की दरकार Change The Attitude Of The Officers

Also Read : किडनी दे गई पवन को जिंदगी, विशाल अमर Vishal Gave Life To Pawan