Aaj Samaj (आज समाज), Remove Encroachment Campaign, प्रवीण वालिया, करनाल 12 दिसंबर:
शहर की व्यस्त सडकों व बाजारों से अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर नगर निगम की सफाई शाखा के प्रवर्तन दल ने जोन-2 का निरीक्षण किया। इस दौरान महाराजा अग्रसेन चौक व सैक्टर 13 डिवाईडिंग रोड पर लगी करीब एक दर्जन रेहडिय़ों को मुगल कैनाल स्थित अस्थाई मंडी में शिफ्ट करवाया गया।
इसके अतिरिक्त पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र व मुगल कैनाल पुलिया के पास स्थित दुकानों के बाहर रखे सामान को भी अंदर करवाया गया। रेहड़ी संचालकों को चेतावनी दी कि इस स्थान पर कोई रेहड़ी नहीं लगाई जाएगी। अगर कोई उल्लंघन करते पाया गया, तो उसकी रेहड़ी को नगर निगम अपने कब्जे में ले लेगा तथा जुर्माना भी लगाया जाएगा, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेवार होंगे।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक मीणा ने बताया कि बीते दिनो निगम की ओर से पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में लगने वाली तमाम रेहडिय़ों को भी मुगल कैनाल अस्थाई मंडी में शिफ्ट करवाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त मुख्य सडक़ों पर जहां भी कोई रेहड़ी लगती है, सभी को शिफ्ट करवाया गया है और उन्हें दोबारा सडक़ पर रेहड़ी नहीं लगाने को भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से प्रवर्तन दल रोजाना बाजारों का दौरा करेगा। अगर कोई रेहड़ी सडक़ पर दोबारा लगी मिली, तो उसे अवश्य सामान सहित कब्जे में लिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा, जो 500 रुपये से 5 हजार रुपये तक का हो सकता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे दुकानदारों का चालान भी अवश्य किया जाएगा, जो दुकान की सीमा के बाहर सामान रखकर बेचते हैं और अतिक्रमण को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवर्तन दल के द्वारा शहर की कुंजपुरा रोड मार्किट, पुरानी सब्जी मंडी रोड, मुगल कैनाल पुलिया, सैक्टर 13-14 रोड तथा हरियाणा नर्सिंग होम से महर्षि दयानंद चौक रोड इत्यादि मार्किट का दौरा किया गया।
निगमायुक्त ने बताया कि बाजारों में लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है और ग्राहकों की भीड़ भी बनी रहती है। ऐसे में दुकानदार अपनी हद से आगे सामान को न रखें, ताकि अतिक्रमण की स्थिति उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने दुकानदारों व रेहड़ी-फड़ी वालों से अपील करते कहा कि वह शहर की ट्रफिक व्यवस्था व साफ-सफाई बनाए रखने में नगर निगम का सहयोग करें। उन्होंने वाहन चालकों से भी पुन: अपील करते कहा कि वे अपने वाहनों को ओल्ड सब्जी मण्ड़ी, ओल्ड एम.सी. बिल्डिंग, जरनैली कोठी क्षेत्र व राम लीला ग्राउण्ड में बनाई गई पार्किंग में ही अपने वाहन पार्क करें, सडकों पर वाहन खड़ा ना करें।
दौरे में जोन-2 के इंचार्ज व सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह तथा उनकी टीम उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें : PRTC Pensioners ने 70 साल पार कर चुके 28 वरिष्ठतम साथियों को किया सम्मानित।
कहा, पूर्व सरकारों और रिवायती पार्टियों ने कभी प्रदेश के विकास पर फोकस नहीं किया…
कहा, देश तभी प्रगति करता है जब उसके निवासी खुशहाल हों Punjab News Update (आज…
Sapna Choudhary Dance Viral: हरियाणवी की मशहूर डांसर सपना चौधरी का क्रेज देश-विदेश में मशहूर…
कहा, लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी Punjab News…
टेनिस में कई खिताब अपने नाम कर चुकी है हिमानी अमेरिका में स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की…
मुख्यमंत्री ने मोगा में महिला सशक्तिकरण सम्मेलन में की भागीदारी Punjab CM News (आज समाज),…