नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दिनांक 17 नवंबर वीरवार को नगरपालिका महेंद्रगढ़ के कार्यालय में एक आवश्यक मीटिंग बुलाई गई। जिसमें नपा प्रधान, उप प्रधान, सचिव एवं समस्त नपा पार्षद भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन के द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त आदेश जारी किए हुए हैं।
शहर में अतिक्रमण हटाने की बहुत आवश्यकता
इस इस विषय को लेकर हाऊस मीटिंग में यह निर्णय लिया गया कि शहर में अतिक्रमण हटाने की बहुत अधिक आवश्यकता है। दुकानदारों व रेहड़ी वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण की वजह से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण जगह-जगह पर जाम की समस्या बनी रहती है। इसलिए आज नपा कर्मचारियों के द्वारा शहर के बाजारों में जाकर सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि कल से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अतिक्रमण को हटाने मे किसी भी प्रकार का भाई भतीजावाद एवं पक्षपात नहीं किया जाएगा।
अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन की मदद ली
नपा प्रधान, उप प्रधान, सचिव एवं पार्षदों द्वारा सभी शहर वासियों से अपील की गई है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करने में सहयोग करें ताकि शहर को स्वच्छ, सुंदर व अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। इस अतिक्रमण अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों का चालान व सामान जब्त करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस प्रशासन की मदद ली जायेगी और इसकी वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इस अभियान के दौरान पॉलिथीन रखने वाले दुकानदारों का भी चालान किया जाएगा ।इस अवसर पर नपा प्रधान रमेश सैनी, उपप्रधान मंजू कौशिक, सचिव प्रदीप कुमार सहित महेंद्रगढ़ नगरपालिका के समस्त पार्षद एवं पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े: सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित