नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
सभी शिकायतों को अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। यह निर्देश उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय नारनौल में हुडा सेक्टर वासियों की शिकायतों के संबंध में हुडा व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिए।
डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने कहा कि हुडा सेक्टर में अधिकतर शिकायतें सिवरेज लिकेज व सफाई व्यवस्था दुरुस्त न होने की होती है।
पार्कों की सफाई व पार्कों में लगे पेड़ों की कटाई पर चर्चा की गयी
इसका लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण कमेटी में भी विषय बना रहता है। अधिकारी किए हुए कार्य को नोट करें जिससे सम्पन्न हुए कार्य से हम आमजन को अवगत करवा सकें तथा चल रहे कार्य की जानकारी देने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों तरफ की झाड़ियां शहर का सौंर्दयकरण खराब करती हैं उन्हें हटवाया जाए। उन्होंने आमजन से अपील की है कि घर के बाहर बनी ग्रीन बैल्ट के माध्यम से वाहनों के आवागमन में दिक्कत आती है वहीं दूसरी तरफ दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है। सेक्टर वासियों का दायित्व बनता है कि अतिक्रमण की जगह को स्वयं ही खाली कर लें वही दूसरी तरफ खाली पड़े प्लाट की सफाई भी करवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर पार्कों की सफाई व पार्कों में लगे पेड़ों की कटाई पर चर्चा की गयी। इस पर कार्यकारी अभियंता विकास ने बताया कि पेड़ो की कटाई व पार्क की सफाई का कार्य चल रहा है। कर्मचारी क्रम अनुसार अपना कार्य कर रहे हैं।
इस पर उपायुक्त ने कहा कि जो भी कार्य हो उसका प्रचार भी करवाएं जिससे हो रहे कार्य की जानकारी शहरवासियों को भी हो सके। उन्होंने पानी की मिसिंग लाईन या सिवरेज का लिकेज या सड़क का रिपेयर की पहचान कर कार्य पूरा करने पर वहां से मलबा भी हटाएं। सामान की मात्रा व गुणवता पर विशेष ध्यान दें जिससे किए हुए कार्य पर किसी प्रकार में शक की गुजाईश न रहे। उपायुक्त ने कम्युनिटी सेंटर में हुए कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बैठक में हुए कार्यों सूची बना कर लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे
इस अवसर पर नगराधीश डॉ. मंगलसेन, नगर परिषद कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ, जन स्वास्थ्य विभाग से कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत के अतिरिक्त अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में शुरू हुआ इलेक्ट्रिक व्हिकल चार्जिंग स्टेशन
यह भी पढ़ें –वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य में महेंद्रगढ़ ने निभाई अहम भूमिका
यह भी पढ़ें – नांगल चौधरी निवासी गुलशन शर्मा को डॉक्टरेट उपाधी मिलने पर डॉ. अभय सिंह यादव ने दी शुभकामनाएं