Electric Car: इलेक्ट्रिक कार की मेंटेनेंस के लिए इन बातों को रखें याद

0
98
Electric Car
Electric Car

नई दिल्ली, Electric Car: देश में पिछले पांच सालों के दौरान इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड और बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला है। इस त्योहारी मौसम में अगर आप इलेक्ट्रिक कार घर लाने की तैयारी कर रहे हैं या फिर आपके पास ईवी वाहन है तो इस खबर पर ध्यान दें। इस खबर में जानिए किस तरह से इलेक्ट्रिक कार का मेंटेनेंस किया जाए, ताकि इलेक्ट्रिक कार सालों-साल आराम से चलती रहे।

बैटरी का रखें ध्यान

इलेक्ट्रिक कार या ईवी वाहन का दिल उसकी बैटरी होती है। ऐसे में बैटरी का सबसे ज्यादा ख्याल है, ताकि गाड़ी पूरी क्षमता के साथ चले। ईवी वाहन की बैटरी का उसी तरह से ध्यान रखना है जैसे आईसीई में पेट्रोल और डीजल कार का रखते हैं। बैटरी को समय-समय पर चेक करना चाहिए कि किसी जगह से फ्ल्यूड की लीकेज तो नहीं हो रही है। साथ ही बैटरी को ओवरहीटिंग से भी बचाना जरूरी होता है, वरना गाड़ी में आग लग सकती है।

टायरों का सही रहना अहम

आईसीई वाहन की तरह ही इलेक्ट्रिक कार के टायरों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। ईवी वाहन के टायरों में घिसाव  की परेशानी हो सकती है। टायरों का सही ढंग से काम करना कार की सेफ्टी के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है, वरना खराब कंडीशन के टायरों की वजह से कार किसी हादसे का शिकार हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि कार के टायरों का नियमित समय पर रोटेशन किया जाए।

सस्पेंशन रहना चाहिए सही

पारंपरिक वाहनों की तरह ही इलेक्ट्रिक कार में भी सस्पेंशन काफी अहम होता है। ईवी वाहन में बेहतर सस्पेंशन कार की सेफ्टी और आरामदायक सफर दोनों के लिए बहुत जरूरी है। अगर सस्पेंशन में किसी भी तरह की गड़बड़ी लगे तो उसकी जांच करवानी चाहिए, ताकि समय पर दिक्कत को दूर किया जा सके।

विंडशील्ड वाइपर्स और एयर फिल्टर्स

बरसात के दौरान विंडशील्ड वाइपर्स और केबिन एयर फिल्टर्स काफी अहम हो जाते हैं। बारिश में अक्सर केबिन में अजीब तरह की गंध आती है। इस गंध को दूर करने के लिए केबिन एयर फिल्टर का साफ-सुथरा रहना काफी जरूरी है। साथ ही वाइपर्स पूरी क्षमता के साथ यह भी अहम है, ताकि बारिश में गाड़ी चलाने में कोई परेशानी न हो।

ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्ट्स

आईसीई की तरह ही इलेक्ट्रिक वाहन या ईवी कार में ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्ट्स सही ढंग से काम करने चाहिए। जैसे कार की हैडलाइट, इंडीकेटर आदि। अगर ब्रेक सिस्टम से किसी भी तरह की आवाज आ रही हो तो इसे बिना देर किए ठीक करवाना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिक पार्ट्स की भी नियमित समय पर जांच जरूरी है।