Remarks On Aurangzeb: अबू आजमी को पूरे महाराष्ट्र बजट सत्र से सस्पेंड किया गया

0
141
Remarks On Aurangzeb
¸Remarks On Aurangzeb: अबू आजमी को पूरे महाराष्ट्र बजट सत्र से सस्पेंड किया गया

Abu Azmi Suspends From Budget Session, (आज समाज), मुंबई: मुगल शासक औरंगजेब के समर्थन में टिप्पणी को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। इन दिनों महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने उन्हें बजट सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया है।

अबू आजमी ने यह की थी टिप्पणी

अबू आजमी ने कथित तौर पर कहा था कि औरंगजेब क्रूर प्रशासक नहीं था और उसने कई मंदिर बनवाए थे। उन्होंने यह भी कहा कि औरंगजेब और छत्रपति संभाजी महाराज के बीच लड़ाई राज्य प्रशासन के लिए थी, न कि हिंदू और मुस्लिम के लिए। इसी को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पेश किया प्रस्ताव

आजमी की टिप्पणी के खिलाफ संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने आज विधानसभा में प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने इस दौरान सदन में कहा कि आजमी के आपत्तिजनक बयान ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है, जिसके कारण इस सत्र के लिए उनकी सदस्यता निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष ने उनके प्रस्ताव को पारित कर दिया।

शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया

अबू आजमी ने इससे पहले मंगलवार को कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है और अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वह अपना बयान वापस लेने और माफी मांगने के लिए तैयार हैं। सपा विधायक ने कहा, मैंने वही कहा है जो इतिहासकारों और लेखकों ने औरंगजेब रहमतुल्लाह अली के बारे में दावा किया है।

एक्स पर एक वीडियो में दी सफाई

आजमी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक वीडियो में कहा, मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है – लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने शब्द, अपना बयान वापस लेता हूं।

यह भी पढ़ें : Eknath Shinde: औरंगजेब की तारीफ करने पर घिरे अबू आजमी, देशद्रोह के केस की मांग