- देर शाम तक नहीं बुझी आग आग बुझाने के लिए एक दर्जन के करीब पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : इसराना-समालखा रोड़ के पास मांडी के एक किसान के खेत रखी पराली के अवशेषों की गांठो के स्टॉक में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर फायर ब्रिगेड को बुलाया। मौके पर करीब आधा दर्जन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया गया है कि किसान सोमबीर वासी मांडी ने अपने खेत मे पराली के अवशेष रिफाइनरी पानीपत में एथलाक प्लांट में भेजने के लिए स्टॉक कर रखा था। किसान ने सरकार से लोन लेकर ट्रैक्टर वह अन्य सामग्री खरीदी हुई थी। किसान सोमबीर ने फसल अवशेष के स्टॉक के लिए साढ़े चार एकड़ जमीन पट्टे पर ले रखी थी। बताया जा रहा है किसान सोमबीर आग लगने के समय अपने गांव से बाहर गया हुआ है। ग्रामीणों ने फोन द्वारा सोमवीर को सूचना दी सुनकर हताश व परेशान है। किसान सोमबीर के अनुसार करीब 1600 एकड़ की पराली के अवशेष रखे हुई थे। पराली जलने से उसने करीब 2 करोड़ रुपए का नुकशान होना बताया है। आग लगने की वजह संदिग्ध मानी जा रही है। बताया जा रहा कि आग करीब बारह बजे लगी थी व शाम तक आग पर काबू नही पाया गया। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर नायब तहसीलदार शौरभ शर्मा ने पहुंच के हालात का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रशासन को भेजने की बात कही है।
- Snowfall Forecast: जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल में आज बर्फबारी का अनुमान
- PM Modi Special Ritual: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने शुरू किया विशेष अनुष्ठान, दिया अहम संदेश
- Army Chief General Manoj Pandey: उत्तरी सीमा पर सुरक्षा बल पर्याप्त, सेना हर तरह के आपरेशन के लिए तैयार
Connect With Us: Twitter Facebook