राज चौधरी, पठानकोट :
सरबत खालसा पठानकोट की ओर से प्रधान गुरदीप सिंह गुलाटी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। प्रधान गुरदीप सिंह गुलाटी ने बताया कि गुरूद्धारा सिंह सभा लमीनी स्थित में धार्मिक कार्यक्रम रविवार दिनांक 29 अगस्त को 8 बजे से 9 तक करवाया जाएगा। जिसमें चल रही वाणी की व्याख्या भाई गुरनाम सिंह गाहलडी व भाई हरजीत सिंह जी के रागी जत्था की और से कीर्तन राहीं संगतों को निहाल करेंगे। प्रोग्राम के अंत में गुरू जी अटूट लंगर भी वितरित किया जाएगा। इस मौके पर मैनेजर सोहन सिंह, बखशीश सिंह, गुरशरण सिंह, चरण् सिंह आदि उपस्थित थे।