श्री बद्रीनाथ धाम में वीर सैनिकों ने लगाया विशाल लंगर Shri Badrinath Dham

0
3956
Shri Badrinath Dham
Shri Badrinath Dham

श्री बद्रीनाथ धाम, दिनेश मौदगिल:

Shri Badrinath Dham: श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर आज देश के विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। और विभिन्न राज्यों की संस्थाओं ने यहां लंगर लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें  महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

जवानों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लगाया विशाल लंगर ( Shri Badrinath Dham)

ऐसे ही कुछ लंगर मुख्य आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं। जिसमें देश के वीर सैनिकों ने आपस में मिलकर श्रद्धालुओं के लिए यहां लंगर लगाया है। देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिक लोगों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहते हैं। ऐसे ही श्री बद्रीनाथ धाम में आर्मी के जवानों द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विशाल लंगर लगाया गया है।

418 इंडिपेंडेंट फील्ड कंपनी द्वारा मिलकर लगाया जाता है यह लंगर ( Shri Badrinath Dham)

418 इंडिपेंडेंट फील्ड कंपनी इंजीनियर जोशीमठ (विजय हमारा) द्वारा यहां विशाल लंगर लगाया गया है। इस अवसर पर ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट कर्नल रविंदर सिंह पुंडीर, सूबेदार आदेश सिंह, हवलदार बगीचा सिंह, हवलदार परमजीत सिंह, हवलदार सतवीर सिंह, सिपाही पवन, सिपाही मनजिंदर आदि ने लंगर की सेवा की। एक सैनिक के मुताबिक इनकी कंपनी 418 इंडिपेंडेंट फील्ड कंपनी द्वारा मिलकर यह लंगर लगाया जाता है । और यह 2012 से श्री बद्रीनाथ धाम में हर साल लंगर सेवा करते हैं। इसी तरह सेना की और भी कई टुकड़िया यहां सेवा करती दिखाई दी। जिन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तौर पर लंगर लगाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

यह भी पढ़ें  हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

Connect With Us : Twitter Facebook