शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि अमावस्या के दिन नमक से संबंधी उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती है, विधि-विधान के साथ न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अर्चना व शनि अमावस्या के दिन जप, तप, ध्यान, दान का महत्व बताया है। इन सब कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति होती है।इस दिन उपाय करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है।

0
3841
Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

आज समाज डिजिटल, अम्बाला।
Remedies Done On Day Of Shani Amavasya : हिंदू धर्म में हर माह के कृष्ण पक्ष की आखिरी तिथि को अमावस्या होती है। उस माह नाम से ही उस अमावस्या को जाना जाता है। वैशाख माह में आने वाली अमावस्या को वैशाख अमावस्या के नाम से जाना जाता है। इस बार वैशाख अमावस्या 30 अप्रैल  शनिवार की पड़ रही है। शनिवार को पड़ने वाली अमावस्या को शनिश्चरी अमावस्या के नाम से जानते हैं। शनि अमावस्या का विशेष महत्व बताया गया है।

Read Also : गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s

 Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

अक्षय तृतीया : भगवान विष्णु-लक्ष्मी की करें पूजा और ये करें दान Third Day Of Akshaya

शनि देव की पूजा-अर्चना की जाती है

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि शनि अमावस्या के दिन नमक से संबंधी कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा पाई जा सकती हैइस दिन विधि-विधान के साथ न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अर्चना की जाती है। शनि अमावस्या के दिन जप, तप, ध्यान, दान आदि का महत्व बताया गया है। इन सब कार्यों को करने से व्यक्ति को अक्षय फलों की प्राप्ति होती है।इस दिन उपाय करने से घर का वातावरण शुद्ध होता है।

Read Also : हर कोई माने रामभक्त हनुमान जी को Ram Bhagat Hanuman ji

जाने शनि अमावस्या के दिन के उपाय :-

– ज्योतिष के अनुसार नमक को चंद्रमा, शुक्र और राहु का प्रतीक माना गया है, इनके दुष्प्रभावों को कम करने के लिए शनि अमवास्या के दिन कुछ नमक के उपायों के बारे में बताया गया है।
आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए : अमावस्या के दिन पोछा लगाने वाले पानी में थोड़ा-सा नमक डालकर घर की सफाई करने से घर में उत्पन नकारात्मक ऊर्जा समापत होती है। साथ ही, आपके घर मां लक्ष्मी का वास होगा और घर में बरकत होती है। इस उपाय को गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें।

Read Also : महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष Worship Of Mahadev Gives Salvation

Read Also : हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन Hanuman Ji With Shani Dev

नहीं होगी धन की कमी : शनि अमावस्या के दिन एक कांच के गिलास में थोड़ा-सा पानी और नमक मिलाएं और इसे नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) दिशा की ओर रख दें. साथ ही, इसके पास लाल रंग का बल्ब जला दें। पानी खत्म होने पर इसमें फिर से पानी भर दें। ये उपाय करने से जातक के घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी और घर में मां लक्ष्मी का वास रहेग।

Remedies Done On Day Of Shani Amavasya

शनिश्चरी अमावस्या के अन्य उपाय :

  • शनि अमावस्या के दिन आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
  •  इस दिन पितरों को जल अर्पित करने के बाद सामर्थ्य अनुसार दान अवश्य करे।
  • अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा और जल अर्पित करने के बाद ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करते हुए सात परिक्रमा करे।
  • शनि अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ को जनेऊ, खड़ाऊ, लंगोट आदि अर्पित करें, इतना ही नहीं, इस दिन शनिदेव को सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करने से कुंडली में साढ़े साती और ढैय्या से छुटकारा मिलता है।

Read Also : जाने श्री दाऊजी मंदिर का इतिहास Know History Of Shri Dauji Temple

Read Also : दुखों का भंजन करते हैं श्रीदुखभंजन Shreedukhbhanjan Breaks Sorrows

Read Also : 10 Largest Hanuman Statues भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE