Religious Book Distribution Ceremony Organized दत्तौड़ में तुलसी पूजन के बाद धार्मिक पुस्तक वितरण समारोह आयोजित

0
637
Religious Book Distribution Ceremony Organized
Religious Book Distribution Ceremony Organized

परवीन दत्तौड़, सांपला
गांव दत्तौड़ के परशुराम स्टेडियम में शनिवार तुलसी पूजन व पुस्तक वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल के प्रखंड मंत्री संदीप कौशिक ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोहतक जिला सहसंयोजक सुंदर ओहल्यान, विश्वहिंदू परिषद के खंड अध्यक्ष परवीन पांचाल व नगर प्रमुख जय प्रकाश ने की। संदीप कौशिक ने बताया की हमारी युवा पीढ़ी आधुनिक शिक्षा प्रणाली के चलते अपनी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत को भूल रही हैं। युवाओं को आधुनिक शिक्षा के साथ वेद, पुराण व अन्य धर्म ग्रंथो का भी अध्यन करना चाहिए।
करीब सवा लाख रुपए की धार्मिक पुस्तकों का एक बनाया जायेगा संग्रालय
इस समस्या को देखते हुए करीब सवा लाख रुपए की धार्मिक पुस्तकों का एक संग्रालय भगवान परशुराम स्टेडियम में बनाया जायेगा। जिसमे हमारी सांस्कृतिक व आध्यात्मिकता को संजोने वाली धार्मिक पुस्तकें रखी जाएंगी। (Religious Book Distribution Ceremony Organized)

यें रहे मौजूद Religious Book Distribution Ceremony Organized

इस अवसर पर प्रखंड मंत्री आशीष अग्रवाल, रौनक मालिक,साहिल शर्मा, श्रीकांत शर्मा,मोहित,अमित मालिक,सुनील देशवाल,सोनू,योगेश पांचाल,महंत राकेश कौशिक सहित अन्य रहे मौजूद।