Punjab News : लोगों को राहत, कल से अस्पतालों में होगी रूटीन जांच

0
108
लोगों को राहत, कल से अस्पतालों में होगी रूटीन जांच
लोगों को राहत, कल से अस्पतालों में होगी रूटीन जांच

दो घंटे ज्यादा खोली जाएगी ओपीडी

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़: पिछले कई दिन से प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के चिकित्सकों और सरकार के बीच चल रहा गतिरोध समाप्त होने के बाद आम आदमी ने राहत की सांस ली है। उन्हें उपचार के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा क्योंकि कल यानि सोमवार से रूटीन में अस्पतालों में मरीजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही ओपीडी का समय भी दो घंटे बढ़ा दिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच व उपचार किया जा सके।

मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे चिकित्सक

ज्ञात रहे कि अपनी लंबित मांगों को लेकर प्रदेश के चिकित्सक बीते कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रहीं थी और लोगों को उपचार करवाने के लिए भटकना पड़ रहा था। लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शनिवार को चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके उनकी मांगें मांगने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद राज्य के सरकारी डॉक्टरों ने तुरंत प्रभाव से अपनी हड़ताल वापस ले ली।

इन मांगों पर बनी है सहमति

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि उन्हें खुद लगता है कि डॉक्टरों की पदोन्नति में समय लगता है और उनकी पहली पदोन्नति अक्सर पचास साल की उम्र में होती है। इसलिए वह एसएमओ की रिक्तियों को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं ताकि इस समस्या को दूर कर डॉक्टरों को समय पर पदोन्नति मिल सके। उन्होंने बताया कि सरकार ने 1390 डॉक्टरों की भर्ती को मंजूरी दे दी है, जिनमें से 400 पदों का विज्ञापन पहले ही जारी किया जा चुका है। उन्होंने आगे बताया कि अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फंड पहले ही जारी किए जा चुके हैं और सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab News : हर राज्य के समक्ष मौजूद चुनौतियों का हल करे वित्त आयोग : वित्त मंत्री

ये भी पढ़ें : Jalandhar News : जालंधर में हथियारों सहित सात बदमाश गिरफ्तार