Relief to Private Schools in Haryana: निजी स्कूलों को राहत, एक साल के लिए बढ़ी प्रोविजनल एफिलिएशन : शिक्षा मंत्री

0
555
Relief to Private Schools in Haryana

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

Relief to Private Schools in Haryana: सरकार ने निजी स्कूलों को बड़ी राहत दी है। इन स्कूलों को एक वर्ष तक के लिए प्रोविजनल एफिलिएशन प्रदान की गई है। काफी समय से निजी स्कूल संचालकों की ओर से इस संबंध में मांग की जा रही थी। शिक्षा कंवरपाल गुर्जर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए।(Relief to Private Schools in Haryana)

Read Also: Dangers Third Wave of Covid-19: कोरोना की तीसरी लहर और भी घातक हुई

सरकार की ओर से आदेश जारी Relief to Private Schools in Haryana

Relief to Private Schools in Haryana

सरकार की ओर से आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि उन निजी स्कूलों को वर्ष 2021-22 के लिए प्रोविजनल एफिलिएशन दी जाएगी। जिनकी मान्यता के मामले विभाग में पेंडिंग है। सरकार को निजी स्कूल संघों की ओर से अलग-अलग आवेदन मिल रहे थे। जिसमें स्कूलों को दी गई अस्थायी संबंद्धता को बढ़ाने का अनुरोध किया गया था।(Relief to Private Schools in Haryana) जिससे इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का भविष्य खराब न हो। इसके लिए विद्यालयों को गत वर्ष का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अब इस पर सरकार ने विचार कर लिया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए स्कूलों की प्रोविजनल एफिलिएशन एक वर्ष के लिए बढ़ाया गया है।

Read Also: How to Become SDM Officer: एसडीएम ऑफिसर कैसे बने

Read Also: Golden Opportunity For Job बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरी मौका, करें आवेदन

Connect With Us : Twitter Facebook