मनोज वर्मा, कैथल:

फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा लगातार प्राइवेट स्कूलों के हितों के लिए किए जा रहे संघर्ष में सफलता हासिल हो रही है । एसोसिएशन के प्रयासों से अब पूरे हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों को सालाना फायर एंड सेफ्टी एनओसी लेने से राहत मिली है । फेडरेशन के राज्य महासचिव डॉ वरुण जैन ने तत्कालीन स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज, स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता व निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा का धन्यवाद किया । डॉ वरुण जैन ने बताया कि एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में लगातार प्रयासरत थी कि हर वर्ष फायर एंड सेफ्टी एनओसी लेने से राहत मिले । हरियाणा राज्य के गृहमंत्री अनिल विज से एसोसिएशन लगातार संपर्क में थी ।

प्राइवेट स्कूलों को हर साल फायर एंड सेफ्टी की एनओसी लेनी पड़ती थी

डॉ वरुण जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों को हर साल फायर एंड सेफ्टी की एनओसी लेनी पड़ती थी। जिसकी वजह से हर वर्ष शैक्षणिक सत्र के दौरान प्राइवेट स्कूलों को मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था । इस संबंध में फायर एंड सेफ्टी विभाग के तत्कालीन मंत्री अनिल विज से एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार बातचीत कर रहे थे। प्राइवेट स्कूलों के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत रंग लाई और फायर एनओसी को 1 वर्ष की अपेक्षा 3 वर्ष तक मान्य करने की मांग पूरी हुई । फेडरेशन के राज्य सचिव महिपाल कौशिक व राज्य कार्यकारणी सदस्य राजेश मुंजाल ने बताया कि अब प्राइवेट स्कूल फायर एंड सेफ्टी विभाग की जो एनओसी लेंगे, वह 3 वर्षों तक मान्य होगी । इस मांग के पूरा होने से पूरे हरियाणा के करीब 10,000 प्राइवेट स्कूलों को फायदा पहुंचा है। जिला प्रधान प्रदीप कसान व चेयरमैन संजीव शर्मा ने बताया कि फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इससे पहले भी कई मांगो को सरकार से पूरा करवा चुकी है । उनमें हाउस टैक्स भी शामिल है । एसोसिएशन पिछले वर्ष लॉक डाउन की अवधि के दौरान पूरे हरियाणा के प्राइवेट विद्यालयों के हाउस टैक्स की छूट करवा चुका है । फायर एंड सेफ्टी एनओसी को 1 वर्ष की जगह 3 वर्ष करना एसोसिएशन की बड़ी जीत है । उन्होंने कहा कि एसोसिएशन प्राइवेट स्कूलों के हितों के लिए सदैव कार्य करती रहेगी।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन