Delhi News : दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को राहत

0
78
Delhi News : दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को राहत
Delhi News : दिल्ली में अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को राहत

उपराज्यपाल ने इन क्षेत्रों में चल रहे 150 निजी स्कूलों को दी मानयता

हजारों बच्चों और उनके अभिभावकों को मिली राहत

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली के उन हजारों अभिभावकों और बच्चों को बड़ी राहत देते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ऐसे 150 निजी स्कूलों को मानयता देने का फैसला किया है जो अनधिकृत कॉलोनियों में चल रहे हैं। इससे जहां इन कॉलोनियों के लोगों को राहत मिली है। वहीं उन हजारों शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नौकरी पर छाए संकट के बादल छट गए हैं जो इन स्कूलों में कार्यरत्त हैं।

एलजी का आभार जताने पहुंचा शिष्टमंडल

उपराज्यपाल (एलजी) वी के सक्सेना के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए बुधवार को दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. वेद टंडन ने आभार जताया है। शिक्षा सबका अधिकार है और यह निर्णय इसी दिशा में एक सशक्त प्रयास है। बता दें कि हाल ही में डॉ. वेद टंडन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराज्यपाल से मुलाकात कर इन स्कूलों को नियमित करने की मांग की थी और अब एलजी ने 150 प्राइवेट स्कूलों को नियमित करने की मंजूरी दे दी है। इससे स्कूलों के साथ-साथ इन कॉलोनियों में रहने वाले हजारों छात्रों को राहत मिली है।

2006 से पहले से चल रहे हैं ये स्कूल

स्कूल 1 जनवरी 2006 से पहले चल रहे थे। अनधिकृत कॉलोनियों के 150 प्राइवेट अनऐडेड स्कूलों को राहत देते हुए सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने उन्हें नियमित करने की मंजूरी दी, बशर्ते सुरक्षा की व्यवस्था की जाए। ये स्कूल वहां बने हैं, जहां सड़क 6 मीटर या इससे ऊपर है। एलजी आॅफिस की ओर से बताया गया कि इन इलाकों में ज्यादातर छात्र गरीबी रेखा से हैं और ये स्कूल कई सालों से नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं और शिक्षा निदेशालय, एमसीडी और डीडीए से प्रताड़ित हो रहे थे।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update : 6 डिग्री पहुंचा दिल्ली का तापमान, आज घने कोहरे का अलर्ट

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : दिल्ली में पीट-पीटकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस