The central government gets big relief on Rafael Deal case: राफेल डील मामले पर केंद्र सरकार को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

0
426

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में आज चुनवों के उठे सबसे ज्यादा गंभीर मुद्दे राफेल सौदे पर सुनवाई की। कोर्ट ने राफेल सौदा मामले में केंद्र सरकार को दोबारा क्लीन चिट दे दी। बता दें कि राफेल सौदे पर केंद्र सरकार को क्लीन चिट दिए जाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार याचिकाओं को आज कोर्ट ने खारिज कर दिया। पुनर्विचार याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमें नहीं लगता कि राफेल विमान सौदा मामले में प्राथमिकी दर्ज करने या बेवजह जांच का आदेश देने की जरूरत है। गौरतलब है कि इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा कि 14 दिसंबर को राफेल विमान की खरीद से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज करने संबंधी करने के फैसले पर दायर सभी पुनर्विचार याचिकाओं पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। पुनर्विचार याचिकाओं की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि सुप्रीम कोर्ट के 14 दिसंबर, 2018 के 36 राफेल जेट सौदे को कायम रखने का निर्णय सही था। हलफनामे में कहा गया था कि इंटरनल फाइलों की नोटिंग को जानबूझकर अपने आधार पर रिव्यू नहीं किया जा सकता है।