नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश मेंकई आरोपों केसाथ ही राजद्रोह केमामले में एफआईआर दर्ज थी। जिसे लेकर उन्हेंसुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। उनकी गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट नेरोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह के खिलाफ यूपी में दर्ज मामलों में एफआईआर को रद्द करने की मांग गई थी। आप की ओर से राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर यूपी में जातीय वैमनस्य फैलाने का आरोप था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। कोर्ट ने उन सभी एफआईआर पर रोक लगा दी हैं, जो इस मामले के तहत दर्ज की गई थीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस को कथित तौर पर नफरत फैलाने वाले मामलों में सांसद संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सभा के सभापति से मंजूरी लेने से रोका नहीं जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को इस मामले में नोटिस भेजा है।