Relief from Corona – the number of new cases decreased: कोरोना से राहत- नए मामलों की संख्या घटी, एक्टिव केस भी केवल और बढ़ी: एक लाख पर ठहरा लाख

0
378
corona-1
corona-1

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर देश मेंबहुत गंभीर और कठिन थी। हर रोज लाखों की संख्या मेंलोगों को संक्रमण हो रहा था और हजारों की मौत भी इसी महामारी केकारण हुई। अब इस महामारी की दूसरी वेव से थोड़ी राहत मिलती दिख रही है। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,636 रही जबकि कोरोना से संक्रमित हुए 1,74,399 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए। बता दें कि पिछले लगभग दो महीनों में पहली बार है कि चौबीस घंटों मेंकोरोना संक्रमितों की संख्या इतनी कम है। हालांकि मौतों का आंकड़ा अभी भी कम नहीं हुआ है। इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मेंकमी बहुत ज्यादा नहीं आईहैजो चिंता का विषय बना हुआ है। पिछले एक दिन में 2427 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि देश में एक्टिव केसों की संख्या अब लगभग चौदह लाख केआस पास रह गई है। जो राहत की खबर कही जा सकती है। पिछले एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की कमी आई है। कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट भी तेजी आई हैअब 93.94% लोगों की रिकवरी कोरोना से हुई है। फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 6.21 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा 6.34 फीसदी ही रह गया है। देश में अब तक 23.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।