Relief for loan holders, EMI-Reserve Bank will not be cut for three months: कर्जधारकोंको राहत मिली, तीन महीने तक नहीं कटेगी ईएमआई-रिजर्वबैंक

0
476

नई दिल्ली। देश भर कोरोना वायरस की दहशत है और इसके मामलों में वृद्धि भी हो रही है। इसके खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है। इस लॉक डाउन का असर आर्थिक तौर पर बहुत ज्यादा व्यापारियोंऔर कारोबार पर पड़ रहा है। इन हालातों मेंलोन की किश्ते देने ेमें भी लोगों को परेशानी होने वाली है। जिसकी वजह से रिजर्व बैंक ने ऋणधारकों के लिए राहत की घोषणा की है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि सभी टर्म लोन पर 3 महीने का मोरोटोरियंम होगा। इसका अर्थ यह है कि तीन महीने तक किसी के अकाउंट से ईएमआई नहीं कटेगी। तीन महीने के बाद ही दोबारा ईएमआई की अदायगी शुरू होगी। रिजर्व बैंक ने 1 मार्च से इसे लागू किया है तो आपको अब जून से ही ईएमआई देनी है। हालांकि यह भी ध्यान रखें कि ईएमआई माफ नहीं हुई है, बल्कि तीन महीने के लिए अस्थगित की गई है। यदि आपका लोन 2021 में जनवरी में खत्म होने वाला था तो अब यह अप्रैल 2021 में खत्म होगा। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कार्यशील पूंजी पर ब्याज भुगतान को टाले जाने को चूक नहीं माना जाएगा, इससे कर्जदार की रेटिंग (क्रेडिट हिस्ट्री) पर असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश की बैंकिंग व्यवस्था मजबूत है। निजी बैंकों में जमा भी बिल्कुल सुरक्षित है। लोगों को घबराकर पैसा निकालना नहीं चाहिए।