Relief for laborers, now 1700 passengers will travel in labor special trains: श्रमिकों के लिए राहत, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब 1700 यात्री करेंगे सफर

0
321

नई दिल्ली। दश्ो मेंकोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। जिसका तीसरा चरण जारी है। लेकिन इस बीच प्रवासी श्रमिकोंको उ नके गृहराज्य पहुंचाने के लिए रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाईहैं। रेलवे ने सोमवार को नया आदेश जारी किया है। रेलवेके अनुसार अब श्रमिकों के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में अब 1200 यात्रियों के बजाए, कुल 1700 श्रमिक यात्रा करेंगे। यह स्पेशल ट्रेन अब तीन स्टेशनों पर भी रुकेगी। गौरतलब है कि केंद्र की ओर से राज्यों से अपील की गईहै कि श्रमिकों के लिए और विशेष रेलगाड़ियों के संचालन को अनुमति दें ताकि वे अगले चार दिनों के अंदर अपने घर पहुंच सकें। देशभर में छह और प्रवासियों की मौत हो गई है। बता दें कि प्रवासी श्रमिक द ूसरे राज्यों के जोखिम लेकर सैंकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल ही कर रहे हैंजिससे उनका जीवन खतरे में पड़ रहा है। सोमवार को रेलवे ने कहा कि एक मई से अभी तक 366 ऐसी श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया है और करीब चार लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सभी राज्यों से अपील की है कि प्रवासी श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली विशेष रेलगाड़ियों के संचालन की अनुमति दें ताकि फंसे लोग अगले तीन-चार दिनों में अपने घर पहुंच सकें। गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस तरह की रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के लिए पत्र लिखने के बाद रेल मंत्री ने यह अपील की है।