Relief continues – Corona cases below fifty thousand, death figures also decrease: राहत जारी- क ोरोना मामले पचास हजार के नीचे, मौत के आंकड़ों में भी कमी

0
395

नई दिल्ली। भारत में फिलहाल कोरोना मामलोंकेघटनेका सिलसिला जारी है। बीते चौबीस घंटों में नए मामले पचास हजार के नीचे रहे। पिछले चौबीस घंटों में नए संक्रमितों की संख्या 46 हजार ही रही। इसके अलावा एक और अच्छी खबर यह है कि अस्पतालोंमें भी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। अब इलाज करा रहे मरीजों की संख्या कम होकर 5 लाख 72 हजार 994 हो गई है। जो कि कुल मामलों का सिर्फ 1.89 प्रतिशत है। देश में कोरोना के साथ चल रहेमहायुद्ध में कोरोना वैक्सीन एक बड़ा हथियार है और सरकार की ओर से लोगों को तेजी से टीकाकरण करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इस समय भारत ने टीकाकरण में भी रिकॉर्ड बना लिया है। वैक्सीन भारत मेंतेजी से लगाने के लिए जगह-जगह कैंप लगाए जा रहे हैं। अब भारत ने कुल टीकाकरण के मामले में अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान राहत की बात यह भी है कि देश में कोरोना से हर दिन हो रही मौतों का आंकड़ा भी 1 हजार से नीचे आ गया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 979 लोगों ने दम तोड़ा है।