नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को जल्द ही कोई नया मैनेजिंग डायरेक्टर मिल सकता है। हालांकि यह रिलायंस के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई गैर अंबानी कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर बनेगा। सिक्योरिटिज और एक्सचेंज बोर्ड आॅफ इंडिया के निदेर्शों के मुताबिक 1 अप्रैल से चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को अलग करना होगा। अगर सेबी के नियमों को माना जाता है तो आरआईएल को जल्द ही नया मैनेजिंग डायरेक्टर मिलेगा जिसके पीछे अंबानी का सरनेम नहीं होगा। सेबी के नियमों का पालन करने पर आरआईएल के सीएमडी मुकेश अंबानी नॉन एक्सिक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे और एक नॉन अंबानी आरआईएल का एमडी बनेगा। ऐसा कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा। खबरें निखिल मेसवानी के नाम को लेकर आ रही हैं। इसके अलावा मुकेश अंबानी के दायें हाथ माने जाने वाले मनोज मोदी का नाम भी आ रहा है। वह अभी कंपनी के सीईओ हैं। इस लिस्ट में दो एक्सक्यूटिव डायरेक्टर निखिल के छोटे भाई हितल और पीएमएस प्रसाद भी लिस्ट में शामिल है।
Home अर्थव्यवस्था Reliance will get new managing director, person outside Ambani family: रिलायंस को...
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.