आज समाज डिजिटल, दिल्ली:
• भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है कंपनी
• 75 हजार वर्गफुट में फैला है यह मेगा स्टोर
भारत के सबसे बड़े रिटेलर- रिलायंस रिटेल ने आज सेंट्रों नाम से एक नया फैशन और लाइफस्टाइल डिपार्टमेंटल स्टोर फॉर्मेट लॉन्च किया। देश का पहला रिलायंस सेंट्रो स्टोर दिल्ली के वसंत कुंज में खोला गया है। इस स्टोर को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मध्य और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरतों का ध्यान रख सके।
20 हजार से ज्यादा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डिस्प्ले
वसंत कुंज के रिलायंस सेंट्रो स्टोर पर पार्टियों से लेकर त्योहारों और शादियों तक की शॉपिंग की जा सकती है। यह मेगा स्टोर 75 हजार वर्गफुट में फैला है। इसमें 300 से अधिक देशी और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड और 20 हजार से ज्यादा लाइफस्टाइल प्रोडक्ट डिस्प्ले किये गए हैं।
उद्घाटन के मौके पर कंपनी भारी डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। 3999 रुपये की खरीद पर ग्राहकों को 1500 रु तक की छूट मिलेगी। वहीं अगर ग्राहक 4999 रुपये की खरीददारी करता है तो उसे 2000 रु की छूट मिलेगी।
ये भी पढ़ें : धर्मनगरी में विवाहिता चढ़ गई दहेज की बलि
ये भी पढ़ें : इंतकाल निपटाने में करनाल जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर : अनीश यादव