Reliance Jio will now take money for calling other networks: रिलायंस जियो अब दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए लेगा पैसा

0
262

नई दिल्ली। रिलायंस जियो अब फ्री कालिंग नहीं देगा। टर्मिनेशन शुल्क लेने के लिए रिलायंस जियो को बाध्य किया जा रहा है। जियो नेटवर्क से अन्य आॅपरेटरों के नेटवर्क पर बात करने पर 6 पैसा प्रति मिनट लगेगा। हालांकि जियो अपने ग्राहकों को यह 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज वापस भी करेगा। जियो वसूले गए पैसों के बदल अपने ग्राहकों को उतना ही फ्री डेटा देगा। बता दें आईयूसी एक मोबाइल टेलिकॉम आॅपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान की जाने वाली रकम है।
आज से जियो ग्राहकों द्वारा किए गए सभी रीचार्ज पर, अन्य मोबाइल आॅपरेटरों को किए गए कॉल पर आईयूसी टॉप-अप वाउचर के माध्यम से 6 पैसा प्रति मिनट की मौजूदा आईयूसी दर से चार्ज लिया जाएगा। जब तक कि ट्राई जीरो टर्मिनेशन चार्ज व्यवस्था लागू नही करती। वर्तमान में यह तारीख 1 जनवरी 2020 है। अब जियो से एयरटेल, वोडाफोन या अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर चार्ज देना होगा।

यहां नहीं लगेगा चार्ज
– जियो से जियो कॉल पर
– सभी इनकमिंग कॉल्स पर
– जियो से लैंडलाइन कॉल पर
– व्हाट्सएप या फेसटाइम और इसी तरह के प्लेटफॉर्म का उपयोग करके की गई कॉल।