Reliance Jio – 4G service to be available in Hemkund Sahib travel area: रिलायंस जियो- हेमकुंड साहिब यात्रा क्षेत्र में मिलेगी 4G सेवा

0
371

 चंडीगढ़, 28 सितंबर, 2020: रिलायंस जियो ने सिखों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हेमकुंड साहिब में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए, वहां अपनी 4जी सेवा प्रारंभ कर दी है। अब पंजाब और हरियाणा   श्री हेमकुंड साहिब जाने वाले सिख श्रद्धालुओं को अपने प्रियजनों से सम्पर्क में रहने में कोई परेशानी नहीं आएगी। त्तराखंड के चमोली जिले के अत्यंत दुर्गम क्षेत्र में 13650 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिख समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब में 4जी नेटवर्क सेवाएं प्रारम्भ करने वाला रिलायंस जियो पहला ऑपरेटर है। गोविंदघाट और घांघरिया गांव क्षेत्र में, जियो के 4जी नेटवर्क ने काम करना शुरू कर दिया है। श्री हेमकुंड साहिब यात्रा में यह 2 महत्वपूर्ण पड़ाव हैं, जहां श्रद्धालु रुकते हैं । यात्रा क्षेत्र में वॉयस के साथ वीडियो कॉलिंग भी अब आसानी से हो सकेगी। 4जी नेटवर्क की तेज स्पीड की वजह से पहले आने वाली दिक्कतें अब दूर हो जाएंगी।

पंजाबऔर हरियाणा के साथ साथ देशभर के जो भी श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन को जाएंगे, वे जियो के नेटवर्क से अब अपने परिवारों से डिजिटल वॉयस कॉलिंग के साथ साथ विडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ कर, अपने अनुभव साझा कर पाएंगे। जियो के 4जी नेटवर्क पर हाई स्पीड इंटरनेट सर्फिंग भी अब वहां आसानी से होगी।