आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, “मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप लिमिटेड” (MET) हरियाणा में गुरुग्राम के पास झज्जर में एक विश्व स्तरीय ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी विकसित कर रही है। इस स्मार्ट टाउनशिप सिटी में कई अन्य कंपनियों के अलावा चार बड़ी जापानी कंपनियों ने अपनी फैक्टरियां और दफ्तर खोले हैं।

औद्योगिक यूजर के साथ विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा

इन्हीं 4 जापानी कंपनियों में से एक और चिकित्सा उपकरणों के निर्माता निहोन कोहडेन ने मेट सिटी में अपने प्लॉट का शिलान्यास किया है। निहोन कोहडेन की यह सुविधा भारत में उनकी सबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा होगी। शिलान्यास के मौके पर मेट सिटी के सीईओ एस वी गोयल ने कहा है कि “नई सिटी में 400 से अधिक औद्योगिक यूजर के साथ विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा। इस मेट सिटी का विकास गुरुग्राम से सटे झज्जर में 8000 एकड़ से अधिक एरिया में किया जा रहा है।”

मेट सिटी के वाइस प्रेसिडेंट और हेड बिजनेस डेवलपमेंट वैभव मित्तल ने कहा कि अधिक से अधिक जापानी कंपनियों को मेट सिटी में लाने और इसे उत्तर भारत के सबसे अधिक मांग वाले व्यापारिक शहरों में से एक बनाने का प्रयास किया जाएगा। जापानी कंपनी निहोन कोडन के अलावा मेट सिटी में पैनासोनिक, सुजुकी, डेंसू जैसी कंपनियां भी मौजूद हैं। रिलायंस के मुताबिक जापानी इंडस्ट्रियल टाउनशिप होने के नाते मेट सिटी में कई जापानी कंपनियां आ रही हैं।

ये भी पढ़ें : गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रंग बिरंगी लाइटों से गुरुघर जगमगाया

Connect With Us: Twitter Facebook