Reliance Industries committed to invest in Jammu and Kashmir and Ladakh: रिलायंस इंडस्ट्रीज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में निवेश को प्रतिबद्ध

0
269

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 हटाने के बाद देश के नाम संदेश दिया था जिसमें उन्होंने देश उद्यमियों का कहा था कि वह जम्मू-कश्मीर को विकसित करने में देश की मदद करें। उन्होंने बॉलीवुड के लोगों को भी यहां शूटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। सोमवार को देश के सबसे बड़े उद्यमी मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनका समूह जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यहां विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगा। अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार को 42 वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में उद्यमियों से निवेश के लिए की गई अपील पर कहा, हम जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरुरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगी। जल्दी ही घाटी के लिए कई घोषणाएं की जायेंगी। अंबानी ने कहा कि कंपनी की सामाजिक कार्यों से जुड़ी रिलायंस फाउडेशन ने देशभर में दो करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद की है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाकर अब उसके दो हिस्से किए गए हैं। लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है और दोनों को केंद्र शासित राज्य घोषित किया गया है।