Reliance Brands completes Himalayas acquisition: रिलायंस ब्रांड्स ने हैमलेज का अधिग्रहण पूरा किया

0
339

नयी दिल्ली।  रिलायंस इंडस्ट्रीज की अनुषंगी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने खिलौनों का खुदरा करोबार करने वाली कंपनी हैमलेज का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने यह सौदा 6.79 करोड़ पौंड (करीब 620 करोड़ रुपये) नकद में किया है। रिलायंस ब्रांड्स ने इसी साल मई में हांगकांग की सी. बैनर इंटरनेशनल से हैमलेज ग्लोबल होल्डिंग्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि रिलायंस ब्रांड्स ने ब्रिटेन में एक विशेष कंपनी (एसपीवी) गठित करके हैमलेज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर लिया है। हैमलेज को 1760 में शुरू किया गया। यह दुनिया की सबसे पुरानी खिलौना दुकान चलाने वाली कंपनियों में से एक है।