Reliance becomes the country’s first company to touch market capitalization level of 9 lakh crore: रिलायंस बनी देश की पहली 9 लाख करोड़ का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली कंपनी

0
267

नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार सफलताओं के आसमानों तक पहुंचते हुए नए इतिहास गढ़ रही है। रिलांयस अब नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। सुबह के कारोबारी सत्र में बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,01,490.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले उसका शेयर 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,428 रुपये पर चल रहा है। इससे पहले अगस्त 2018 में रिलायंस आठ लाख करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण का स्तर छूने वाली देश की पहली कंपनी का रिकॉर्ड अपने नाम करा चुकी है। कंपनियों का बाजार पूंजीकरण शेयर बाजारों में उसके शेयर की कीमत पर निर्भर करता है और इसमें रोजाना बदलाव होता रहता है।