Paatal Lok 2 announced : दर्शकों को मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’ का बेसब्री से इंतजार है। जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज पाताल लोक का पहला सीजन 15 मई, 2020 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था।
इसमें जैदी ने एक केस को सुलझाने से सस्पेंड हुए पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई थी। अब ‘पाताल लोक’ सीरीज के मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है।
वेब सीरीज से जयदीप अहलावत का डरावना लुक हाल ही में शेयर किया गया था, और सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। इस क्राइम ड्रामा सीरीज में जयदीप अहलावत के अलावा इश्वाक सिंह और गुल पनाग मुख्य भूमिका में होंगे।
‘पाताल लोक सीजन 2’ अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होगा और 17 जनवरी को रिलीज होगा। इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी सीरीज में नए केस सुलझाएंगे
Paatal Lok 2 Season 2 रिलीज डेट
‘पाताल लोक सीजन 2’ 17 जनवरी 2025 को प्रसारित होगा। फैंस इस सीरीज के दूसरे सीजन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। नए पोस्टर में जयदीप अहलावत पुलिस की वर्दी में नजर आ रहे हैं। इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी ने अपने आधे चेहरे पर मास्क पहना हुआ है और एक हिस्सा दिखाई दे रहा है। जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक’ 2020 में रिलीज हुई थी। पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।
Paatal Lok 2 की कहानी
कुछ दिनों पहले मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज किया था। सामने आए टीजर में खून से लथपथ जयदीप गुंडों से लड़ते नजर आए। एक शॉट में उनकी कलाई पर तारीख XV.XII.XCVII टैटू दिखाया गया है, जिसका मतलब 15 दिसंबर 1997 था। इस टैटू ने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया।
Paatal Lok की कहानी ने जीता दिल
पाताल लोक के सीजन 1 में जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी समेत कई सितारे दमदार एक्टिंग करते नजर आए थे। पहले सीजन में कई ऐसे एलिमेंट थे, जिन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। सीजन 1 के आखिर तक सस्पेंस बना रहा।
साथ ही यह काफी चौंकाने वाला हाइलाइट है। हाइलाइटेड अभिषेक में बनर्जी ने हथौड़ा टाय का किरदार निभाया है, जो एक भयंकर व्यक्ति है, जो किसी को भी मारने से नहीं हिचकिचाता।