नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर मे धारा 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगाया गया था लेकिन अब धीरे-धीरे उसमें छूट दी जा रही है। इस संदर्भ में प्रधान सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस के लिए ‘फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद प्रतिबंधों में और ढील दी जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जम्मू से पूरी तरह से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। जबकि कश्मीर में अभी पाबंदिया जारी हैं। कश्मीर के कुछ हिस्सों में पाबंदियों की शर्तों में और ढील दी गई है। कंसल ने कहा कि हम पाबंदियों में ढील देने और स्थिति सुगम बनाने की समूची नीति का पालन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि साल 2016 के पहले सप्ताह में 37 मौतें हुई थीं। लेकिन अभी तक पिछले सप्ताह में किसी की जान नहीं गई है। कम से कम उचित प्रतिबंध लगाकर हम लोगों की जिंदगी बचाने में सक्षम हैं। सरकार का प्रयास है कि जम्मू-कश्मीर में किसी तरह की हिंसा न हो। किसी व्यक्ति की जान न जाए और सभ्ीा अमन चैन के साथ रहें।