Sensational incident- six people of a family were hacked to death: सनसनीखेज वारदात , एक परिवार के छह लोगों की गडासे से काट कर हत्या

0
295

लखनऊ। संपत्ति के लालच में इंसान कुछ भी कर सकता है। धन संपत्ति का लालच रिश्तों को तार-तार कर देता है और यहां तक की जान की भी कोई कीमत संपत्ति के सामने नहीं रह जाती है। ऐसा ही वाक्या राजधानी के बथंरा इलाके मेंसामने आया। जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं। एक सनसनीखेज वारदात में एक ही परिवार के छह लोगों की गगड़ासे काटकर हत्या कर दी गई। परिवार के सदस्यों को मौत के घाट उतारने के बाद खुद ही थाने जाकर आरोपी ने सरेंडर किया। पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या के बाद पूरे गांव में सन्नाठा पसरा हुआ है। दरअसल पूरी घटना लखनऊ के बंथरा इलाके के गोदौली गांव की है। जहां अजय नाम के युवक ने पारिवारिक जमीन के बेचे जाने के शक में अपने माता-पिता, छोटे भाई उसकी पत्नी और उसके दो बच्चों की हत्या गंडासे से काटकर कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद आरोपी युवक खुद थाने पहुंचकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। उधर एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल के साथ पुलिस आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद है। पुलिस वारदात की जांच पड़ताल में जुटी है।बंथरा में बेटे ने अपने ही माता पिता,भाई भाभी और उनके बच्चो की हत्या कर दी बताया जा रहा है,पुलिस के मुताबिक आरोपी को शंका थी कि उसके पिता सारी संपत्ति को आरोपी के छोटे भाई के नाम न कर दे