Rekha: छत से कूदकर खत्म करना चाहती थीं अपनी जिंदगी, मां की लत और पिता की बेरुखी ने बना दिया था मजबूर!

0
188
Rekha

आज समाज, नई दिल्ली: Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ने अपनी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 70-80 के दशक की इस अदाकारा ने मौत को बेहद करीब से महसूस किया था। एक बार तो उन्होंने आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।

खुद किया था चौंकाने वाला खुलासा

यासिर उस्मान की किताब ‘रेखाः कैसी पहेली जिंदगानी’ में इस बात का जिक्र किया गया है। खुद रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो छत से कूद जाना चाहती थीं। उन्हें ऐसा लगता था जैसे खुले आसमान में उड़ जाना चाहिए।

मां की लत और पिता की बेरुखी से थीं परेशान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rekha (@legendaryrekha)

रेखा की जिंदगी बचपन से ही संघर्षों से भरी रही। उनकी मां जुए और नशे की लत से जूझ रही थीं, जबकि पिता ने उन्हें अपना नाम तक देने से इंकार कर दिया था। इससे रेखा को गहरा मानसिक आघात लगा था।

सुसाइड नोट में मां को ठहराया था जिम्मेदार

किताब के अनुसार, एक बार रेखा ने कई नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की थी। उन्होंने सुसाइड नोट में अपनी मां को जिम्मेदार ठहराया था। हालांकि, उनकी किस्मत अच्छी थी कि वक्त रहते उनकी जान बच गई।

13 साल की उम्र में संभाली थी परिवार की जिम्मेदारी

रेखा ने महज 13 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। पिता के छोड़ जाने के बाद उन्होंने अपने परिवार की मदद के लिए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। वहीं, उनकी मां नशे की लत में डूबती चली गईं।