Haryana News: हरियाणा से रेखा शर्मा ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

0
127
Haryana News: हरियाणा से रेखा शर्मा ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा
Haryana News: हरियाणा से रेखा शर्मा ने राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

भाजपा ने रेखा शर्मा को बनाया है राज्यसभा उम्मीदवार
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा की खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए रेखा शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के तौर पर नामाकंन पत्र दाखिल कर दिया है। आज नामाकंन पत्र दाखिल करने की आखरी तारीख है। अगर किसी अन्य उम्मीदवार ने नामाकंन पत्र दाखिल नहीं किया तो रेखा शर्मा निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनी जाएंगी। 13 दिसंबर को नामांकन वापसी के आखिरी दिन रेखा शर्मा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हो जाएंगी।

वैसे रेखा शर्मा का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय है। क्योंकि पूर्व सीएम हुड्डा कह चुके है ही कांग्रेस के पास नंबर नहीं है। इसलिए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अपना उम्मीदवार नहीं उतारेंगी। रेखा शर्मा के नामाकंन पत्र दाखिल करने के दौरान उनके साथ सीएम नायब सैनी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली मौजूद रहे। गौरतलब है कि इसराना से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद यी सीट खाली हुई थी।

राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरसर्पन रह चुकी रेखा शर्मा

रेखा शर्मा की गिनती पीएम मोदी के करीबियों में होती है। 2014 में पीएम बनने के बाद मोदी ने उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरसर्पन बनवाया था। रेखा शर्मा पंचकूला में भाजपा की सेके्रटरी और मीडिया प्रभारी भी रह चुकी है।

ये भी पढ़ें : Parliament Live Updates: संसद में विपक्षी सांसदों का फिर हंगामा, कार्यवाही स्थगित